आदिवासी पर पेशाब करने वाले BJP कार्यकर्ता पर NSA: घर ढहाने पहुंचा सरकारी अमला; 70 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

MP के सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब करने के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। प्रवेश पर नशे की हालत में युवक पर पेशाब करने का आरोप है। सरकारी अमला प्रवेश का घर ढहाने पहुंचा है। मौके पर एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद हैं। जेसीबी पंचायत भवन कुबरी के सामने खड़ी है। ड्राइवर सुखेंद्र ने बताया कि मुझे ग्राम पंचायत भवन में आने के लिए मेरे मालिक ने बोला था। उन्होंने बताया था कि एसडीएम साहब से जाकर मिलना है।आरोपी प्रवेश सीधी से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का ही रहने वाला है। उसका घर पंचायत भवन से 100 मीटर दूर है। वीडियो सामने आने के बाद बहरी पुलिस उसके घर पहुंची थी, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। इसके बाद रात करीब दो बजे प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

विधायक का प्रतिनिधि रह चुका है आरोपी!

प्रवेश का का वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोपी कुबरी का रहने वाला है। वह सीधी जिले से BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है। आदिवासी युवक के पहले मानसिक विक्षिप्त होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।
CM ने NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- ‘मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img