सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार, सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल जेल से रिहा

लखनऊ। बीजेपी नेता की शिकायत पर रविवार को गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी नेता मनीष जगन अग्रवाल आज जेल से रिहा हो गए। अग्रवाल को सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

6 जनवरी को लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर केस दर्ज करवाया था। इसके बाद लखनऊ की हजरतगंज थाना पुलिस ने अग्रवाल को रविवार सुबह गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के साथ ही यूपी में सिसायी बवंडर मच गया था।
इस मामले में सपा नेताओं ने पुलिस मुख्यालय गेट प्रदर्शन किया था।

बीजेपी नेत्री ऋचा राजपूत ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी के टि्वटर हैंडल से लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इससे पहले सपा मीडिया सेल @MediaCellSP नाम के इस अकाउंट पर आरएसएस से जुड़े प्रमोद कुमार पांडे ने विभूति खंड थाने में केस दर्ज करवाया था। उन्होंने भी अभद्र भाषा का उपयोग करने का इल्जाम लगाया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img