दिल्ली में यमुना का पानी घटा, बारिश का यलो अलर्ट,अगले 24 घंटे 20 राज्यों में भारी बारिश

चौक टीम ,जयपुर। दिल्ली में यमुना का वाटर लेवल कम हुआ. दोपहर 12 बजे यमुना नदी का जलस्तर घटकर 207.38 मीटर पर आ गया. इसके अभी और कम होने की उम्मीद है. उधर मौसम विभाग ने दिल्ली के बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजधानी के इंद्रप्रस्थ इलाके में यमुना नदी में बने ड्रेनेज का रेगुलेटर टूट गया था. इसे शुक्रवार रात सेना की मदद से ठीक कर दिया गया. ITO बैराज का एक गेट भी खोल दिया गया. हालांकि अभी भी बाढ़ का पानी यमुना बाजार, लाल किला, ITO, बेला रोड और आसपास के इलाकों में भरा हुआ है. राहत और बचाव के लिए NDRF की 16 टीमें अभी भी तैनात हैं. पूरे देश के मौसम का हाल जानें तो अगले 24 घंटे हिमाचल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान सहित 20 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में बाढ़ से जुड़े अपडेट्स…

ITO, पुरानी दिल्ली, कश्मीरी गेट और यमुना बाजार समेत दिल्ली के 30 इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं.
ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को चालू कर दिया गया। गुरुवार को नदी का वॉटर लेवल 208.66 मीटर होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नदी का जलस्तर 207.7 होने पर वजीराबाद और चंद्रावल के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी चालू कर दिया जाएगा.
राजधानी में 25 हजार से ज्यादा लोग बचाए गए हैं। 22 हजार से ज्यादा लोग टैंट और दूसरे शैल्टर में रह रहे हैं। NDRF की 16 टीमें तैनात हैं.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img