PM मोदी शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे थे। वहां गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम से लौटते वक्त अचानक PM पंकज चौधरी के घर पहुंच गए। पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हैं। उनका घर गीता प्रेस से करीब 1 किलोमीटर है। PM के साथ सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सांसद रवि किशन भी थे। पंकज चौधरी के घर पीएम करीब 10 मिनट तक रुके। उनकी मां से मुलाकात की। उनका हाल-चाल लिया। दरअसल, शुक्रवार शाम को गीता प्रेस से निकलने के बाद अचानक PM मोदी का काफिला बंधू सिंह पार्क के पास रुक गया। इसके बाद PM गाड़ी से उतर गए। संकरी हरिवंश गली में 150 मीटर पैदल चल कर केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचे। पंकज चौधरी के घर पीएम के पहुंचने के कार्यक्रम को पहले से तय बताया जा रहा है। हालांकि, इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था और न ही इसकी किसी को भनक थी।
पंकज की मां से बोले PM…लीजिए मैं आपसे मिलने खुद आ गया
केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर पहुंचते ही पंकज चौधरी ने PM का वेलकम किया। उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाया। इसके बाद PM पैदल चलते हुए घर पहुंचे। वहां करीब 10 मिनट का वक्त गुजारा। PM ने पंकज चौधरी की मां और महराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्जवला चौधरी से भी मुलाकात की। उनका कुशलक्षेम जाना। पीएम ने उनसे कहा, “आप मुझसे मिलने दिल्ली आ रही थीं, लीजिए मैं आपसे मिलने खुद आ गया।” बच्चों को दुलारा, फोटो भी खिंचवाईं
पीएम ने पंकज चौधरी के नाती अगस्ते को भी दुलारा
इसके बाद PM मोदी ने पंकज चौधरी के बेटे रोहन चौधरी के बेटे अविराज का गाल पकड़कर दुलार किया। पिछले दिनों महराजगंज में रोहन चौधरी के बेटे अविराज का बरही संस्कार था। इसमें PM शामिल नहीं हो सके थे। पीएम ने पंकज चौधरी के नाती अगस्ते को भी दुलारा और भतीजा राहुल चौधरी के बच्चों युवराज और कायना के साथ फोटो भी खिंचवाईं। अचानक सुरक्षा चाक-चौबंद करने में जवानों के पसीने छूटे भले ही कहा जा रहा हो कि PM का पहुंचने का कार्यक्रम पहले से तय रहा हो, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी।
पंकज चौधरी पूर्वांचल में कुर्मी समुदाय का बड़ा चेहरा हैं
PM के पंकज चौधरी के घर पहुंचने के कार्यक्रम को लेकर यहां सुरक्षा में तैनात जवानों को खासी परेशानी हुई। आनन-फानन में गली की बैरिकेडिंग कराई गई। आस-पास की बिल्डिंग की छतों पर भी जवानों को तुरंत तैनात किया गया। पब्लिक को तुरंत गली से खाली कराया गया। 6 बार के सांसद हैं पंकज चौधरी, कुर्मी समुदाय के बड़े चेहरे गोरखपुर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई प्रधानमंत्री अचानक किसी के घर पहुंचे हो। चुनावी साल में PM के इस कदम की चर्चा हो रही है। सियासी जानकारों का कहना है कि PM ने पंकज चौधरी के घर जाकर एक बड़ा मैसेज दिया है। पंकज चौधरी 6 बार से सांसद हैं। वह पूर्वांचल में कुर्मी समुदाय का बड़ा चेहरा हैं। गोरखपुर से अलग होकर जब महराजगंज जिला बना तो जिला पंचायत सीट पर BJP का ही कब्जा रहा। पंकज चौधरी की मां उज्जवल चौधरी और दिवंगत भाई प्रदीप चौधरी इस सीट पर बने रहे। 1989 में पंकज शिवपुरी से पार्षद बने, फिर महापौर चुने गए। 1991 में यूपी में बीजेपी की कार्य समिति के सदस्य बने। 1991 के बाद महराजगंज से लगातार 3 बार सांसद बने। वो कुल 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। 2021 में वो केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए।
राजस्थान चौक के लिए आकृति पंवार की रिपोर्ट