वेदांता स्पार्क और सीआईआई का स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए समझौता, टेक्नोलॉजी आधारित इनोवेशन के लिए 100 स्टार्ट-अप के साथ होगा जुड़ाव

नई दिल्ली: ग्लोबल स्तर पर डाइवर्सिफाइड प्राकृतिक संसाधन समूह, वेदांता लिमिटेड ने अपने ग्लोबल कॉर्पोरेट इनोवेशन एक्सीलरेटर व वंचर्स प्रोग्राम, वेदांत स्पार्क के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप्स ( CII CIES) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।

वेदांता स्पार्क को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद

इस साझेदारी का उद्देश्य वेदांता समूह की कंपनियों के साथ आगे बढ़ते हुए परिवर्तनकारी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते ‘स्टार्टअप्स को गति देना है ताकि बड़े पैमाने पर उसका लाभ लोगों को मिल सके। इसके जरिए अब तक 120 से अधिक प्रोजेक्ट्स के लिए 80 स्टार्ट-अप को सहयोग दिया जा चुका है। सीआईआई का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टार्ट-अप के चयन और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे वेदांता स्पार्क को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।

वैल्यू डिलीवरी के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग

प्रिया अग्रवाल हेब्बर, चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और गैर-कार्यकारी निदेशक, वेदांता लिमिटेड ने कहा, “सीआईआई सीआईईएस के साथ वेदांता की भागीदारी इनोवेटिव स्टार्टअप्स को हमारे अद्वितीय इकोसिस्टम में अपने उत्पादों को प्रदर्शित और विकसित करने के लिए सक्षम करेगा। वेदाता स्पार्क इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है कि हमारे ऑपरेशस में वैल्यू डिलीवरी के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए ताकि दीर्घकालिक पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक योगदान देने वाले कार्य हो।” कार्यक्रम में मजबूत स्क्रीनिंग और मूल्याकन तरीकों के जरिये टॉप स्टार्ट-अप की पहचान करने के लिए एक व्यापक सिलेक्शन प्रोसेस अपनाया जायेगा।

बड़े कॉर्पोरेशंस और स्टार्ट-अप्स का जुड़ाव अद्वितीय अवसर पैदा करेगा

स्पार्क का लक्ष्य कुल 100 अनूठे स्टार्ट अप के साथ जुड़ना है जो जटिल काम्प्लेक्स बिजनेस प्रॉब्लम्स को हल करने के लिए इनोवेशन का उपयोग कर रहे हैं। सीआईआई के अध्यक्ष और इंफोसिस के सह-संस्थापक श्री क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, ‘वेदांता स्पार्क के कार्यान्वयन भागीदार के रूप में, इस अभूतपूर्व पहल में वेदांता समूह से जुड़ कर सीआईआई सीआईईएस रोमांचित हैं। हमारा
दृढ़ विश्वास है कि बड़े कॉर्पोरेशंस और स्टार्ट-अप्स का जुड़ाव परिवर्तनकारी इनोवेशन और सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए एक अद्वितीय अवसर पैदा करेगा। यह कार्यक्रम, विभिन्न उद्योगों में प्रमुख चुनौतियों का समाधान करते स्टार्ट-अप्स को उनकी क्षमता का एहसास करने के लिए सशक्त बनाएगा।”

समझौता पत्र का आदान-प्रदान

सीआईआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप के निर्देशक श्री वरुण अखनूर और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और डिजिटल एंकर वेदांता लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा के बीच समझौता पत्र का आदान-प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में, वेदांता स्पार्क ने डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित नवाचारों को अपनाने के लिए Meity और नैसकॉम के CoE के साथ अपने सहयोग की भी घोषणा की थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img