एयर इंडिया की फ्लाइट में 70 साल की महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरू से गिरफ्तार

बैंगलुरू। एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान महिला यात्री के ऊपर टॉयलेट करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस की टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे आईजीआई एयरपोर्ट लेकर गई। जहां उनसे पूछताछ की गई। बाद में उन्हें बैंगलुरू के कोर्ट में पेश किया गया। जहां से अब दिल्ली पुलिस उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर गई है। आरोपी शंकर मिश्रा पिछले 48 घंटे से पुलिस से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा था।

एयर इंडिया ने एक महीने दबाया मामला

यह घटना बीते 26 नवंबर को हुई थी। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में 70 साल की बुर्जुर्ग ने एयर इंडिया को दिए गए बयान में बताया कि उसके पास बैठे व्यक्ति ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दिया। उन्होंने विमान कंपनी पर भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। एयर इंडिया ने एक महीने तक इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। हाल ही में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंपनी ने निकाला नौकरी से

मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पहुंची तो पता चला है कि शंकर मिश्रा बेंगलुरू में है। उसका मोबाइल भी बंद था। वह एक अमेरिकन कंपनी में नौकरी करता है। बाद में पुलिस उसकी कंपनी में पहुंची। जहां पूरी घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी ने उसे निकाल दिया था। दिल्ली पुलिस की टीम ने बैंगलुरू पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 509, 510, 294, 354 और विमान अधिनियम 23 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एयर इंडिया ने 28 दिसंबर को इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img