PM आज 17वीं इंडियन कोऑपरेटिव कांग्रेस को संबोधित करेंगे:कार्यक्रम 2 दिन चलेगा, कल ओम बिरला चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इंटरनेशनल कोऑपरेटिव-डे पर 17वीं इंडियन कोऑपरेटिव कांग्रेस को संबोधित करेंगे। दो दिन (1-2 जुलाई) चलने वाला यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा। 2 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। PMO ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी इस मौके पर कोऑपरेटिव प्रोडक्ट्स के लिए एक ई-कॉमर्स मंच NCUI हाट पेश करेंगे। मोदी सहकारी विस्तार और परामर्श सेवा पोर्टल भी पेश करेंगे। PMO की ओर से जारी बयान के मुताबिक- सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण में पीएम के विश्वास से प्रेरित होकर सरकार देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसे मजबूती देने के लिए सरकार ने अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी इस दिशा में एक और कदम है।

ट्रेंड्स पर चर्चा करना, चुनौतियों का सामना करना और भारत के सहकारी आंदोलन के विकास के लिए भविष्य की तैयारी

17वीं इंडियन कोऑपरेटिव कांग्रेस का आयोजन 1-2 जुलाई को हो रहा है। इसका उद्देश्य सहकारी आंदोलन में अलग-अलग ट्रेंड्स पर चर्चा करना, चुनौतियों का सामना करना और भारत के सहकारी आंदोलन के विकास के लिए भविष्य की तैयारी करना है। प्रोग्राम का विषय ‘अमृत काल: एक जीवंत भारत के लिए सहयोग के माध्यम से समृद्धि’ है। इस थीम पर सात टेक्निकल सेशन भी होंगे। जिसमें राष्ट्रीय स्तर तक की सहकारी समितियों, इंटरनेशनल सहकारी संगठनों के प्रतिनिधि सहित 3600 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img