Pm मोदी : दो दिन के दौरे पर गुजरात आएंगे, इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 2 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM मोदी गुरुवार से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेगें . वे आज सुबह राजस्थान के सीकर में सुबह विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे . दोपहर 12 बजे सीकर में जनसभा होगी। इसके बाद राजकोट आएंगे . PM सौराष्ट्र में 2 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रात को गांधी नगर राजभवन में रुकेंगे। यहां वे भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे .अगले दिन गांधीनगर में सुबह 10.30 बजे महात्मा मंदिर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

इसका पैसेंजर टर्मिनल इतना बड़ा है।

PM मोदी गुरुवार दोपहर 3.15 बजे राजकोट शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 1,405 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट जल्द ही खोल दिया जाएगा। 23,000 वर्गमीटर में बने इस एयरपोर्ट पर हर घंटे 1,280 यात्रियों के संचालन की क्षमता है. इसका पैसेंजर टर्मिनल इतना बड़ा है कि हर घंटे 1,280 यात्रियों का संचालन कर सकता है। एयरपोर्ट पर सोलर पावर सिस्टम, ग्रीन बेल्ट , रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं हैं. यहां से एयरबस ए-380, बोइंग 747, बोइंग 777 जैसे विमान उड़ान भर और लैंड कर सकेंगे . प्रधानमंत्री सौराष्ट्र के लोगों को कई विकास परियोजनाओं के साथ-साथ जीवनदायिनी ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन’ (SAUNI) योजना की एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गुजरात सरकार ने SAUNI योजना के अंतर्गत लिंक-3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। आज PM यह प्रोजेक्ट सौराष्ट्र की जनता को समर्पित करेंगे।

फिल्टर प्लांट समेत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद PM राजकोट में यातायात को नियंत्रित करने के लिए। विकास राजमार्ग सामा कलावड रोड पर 129.53 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित शहर का पहला मल्टीलेवल स्प्लिट फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे. इस फ्लाईओवर से महिला कॉलेज अंडरब्रिज से सीधे कालावड रोड स्विमिंग पूल की ओर जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक की समस्या नहीं होगी। इसके बाद वे लायब्रेरी, डीआई पाइपलाइन और फिल्टर प्लांट समेत कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम

3.10 बजे सुबह हेरासर हवाई अड्डे पर आगमन।
3.15 बजे सुबह बाय रोड टर्मिनल बिल्डिंग पर पहुंचेंगे।
3.30 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
4.00 बजे राजकोट के रेसकोर्स पहुंचेंगे। यहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
5.30 बजे रेसकोर्स मैदान से अहमदाबाद पहुंचेंगे।
करीब 7.00 बजे राजभवन में भाजपा के नेताओं से चर्चा करेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img