दिल्ली विश्वविद्यालय अपने 100 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है और इस ख़ास मौके पर देश के प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेट्रो से सफर कर वहाँ पहुंचे हैं। इस दौरान वे छात्रों और शिक्षकों को सम्बोधित तो करेंगें ही एवं साथ-साथ कंप्यूटर सेंटर और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में अकादमी ब्लॉक की आधारशिला भी रखेंगे।
1 मई 1920 को हुई थी स्थापना
देश की नामी यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इस लम्बी समयावधि में दिल्ली विश्वविद्यालय में काफी विकास देखने को मिला है। यहाँ पर वर्तमान समय में कुल 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं।
स्टूडेंट्स के साथ किया सफर
PM Modi DU Visit के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ में सफर किया और उनसे बातचीत भी की। कैंपस में पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत की व्यवस्था की गयी है। कैंपस में खेल परिसर को ख़ास तरीके से सजाया गया है और वृक्षारोपण भी किया गया है। शिक्षकों और छात्रों को सम्बोधित करने के लिए यूनिवर्सिटी में एक stage भी तैयार किया गया है।
काले कपड़े पहन कर विश्वविद्यालय आने पर पाबंदी
दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में सभी छात्रों की उपस्थिती को अनिवार्य किया गया है। वहीं यहाँ के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जायेगी। अन्य कॉलेज जैसे हंसराज कॉलेज, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज और जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को इस लाइव प्रसारण में शामिल होना भी अनिवार्य है। इस मौके की गंभीरता और महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने किसी भी व्यक्ति को काले कपड़े पहन कर विश्वविद्यालय आने पर पाबंदी लगाई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी दिल्ली प्रशासन ने अपनी कड़ी नज़र रखी हुई है।