लंदन में विंबलडन चैम्पियनशिप के बीच ऑयल प्रोटेस्टर्स के कारण 2 बार खेल रोकना पड़ा। प्रदर्शनकारी सेंटर कोर्ट पर घुस आए और कचरा फैला दिया। एक अन्य प्रोटेस्टर ने कोर्ट पर खिंची लाइन मिटाने की कोशिश की। जिसके बाद सिक्योरिटी टीम ने एक बुजुर्ग प्रोटेस्टर को घसीटकर कोर्ट से बाहर निकाला। विंबलडन से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे ऐशेज क्रिकेट टेस्ट में भी प्रोटेस्टर्स घुस आए थे। तब इंग्लिश क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो और सिक्योरिटी ने प्रदर्शनकारियों को उठाकर मैदान से बाहर किया था।
विंबलडन के दौरान 2 बार खेल रोकना पड़ा
जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को तीसरे दिन के खेल में दो बार बाधा डालने की कोशिश की। पहली घटना में दो प्रदर्शनकारी सेंटर कोर्ट आए और पेपर पजल के हजारों टुकड़े कोर्ट में फैला दिए। दूसरे प्रोटेस्टर ने कोर्ट में खिंची लाइन मिटाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी बोले- जस्ट स्टॉप ऑयल बुजुर्ग प्रदर्शनकारी कोर्ट के पास ही जैकेट पहनकर बैठा था। मौका मिलते ही वह सेंटर कोर्ट पर आया और अपनी जैकेट निकाल दी। बुजुर्ग ने ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ लिखी टी-शर्ट अंदर पहन रखी थी। प्रदर्शनकारी कोर्ट पर पेपर का कचरा फैलाते हुए दौड़ने लगा, इतने में सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया। सिक्योरिटी टीम प्रदर्शनकारी को घसीटकर मैदान से बाहर ले गई। मैदान को साफ किया गया। सफाई के बाद ही ग्रिगर दिमित्रोव और शो शिमाबुकुरो के बीच विमेंस सिंगल्स का मैच फिर शुरू हो सका। लंदन पुलिस ने बताया कि उन्होंने विंबलडन चैम्पियनशिप का माहौल खराब करने वाले 2 पुरुष और एक महिला प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है ऑयल प्रोटेस्ट?
इंग्लैंड में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप कर रहा है। इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं। जस्ट स्टॉप ऑयल के मुताबिक फॉसिल फ्यूल यानी जीवाश्म ईंधन क्लाइमेट के लिए अच्छा नहीं है। ग्रुप ने सरकारी नीतियों में बदलाव होने तक अपने हाई-प्रोफाइल विरोध प्रदर्शन जारी रखने का वादा किया है। अब जानें विंबलडन चैंपियनशिप में बुधवार को मैचों के क्या क्या नतीजे रहे…जोकोविच-थॉम्पसन जीते बुधवार को विंबलडन के तीसरे दिन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को हरा कर ग्रैंड स्लैम में अपनी 350वीं जीत हासिल की। जोकोविच रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के बाद स्लैम में 350 जीत तक पहुंचने वाले तीसरे ही खिलाड़ी हैं।
70वीं रैंक के थॉम्पसन, दूसरे सेट के आखिरी समय में मैच को बराबरी पर लाने से दो पॉइंट पीछे थे
वहीं, ग्रीस के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को भी जीत मिली। उनका अगला मुकाबला दो बार के विंबलडन चैंपियन एंडी मरे से होगा। दूसरी ओर विमेंस सिंगल्स में टॉप सीड इगा स्वातेक ने आसान जीत हासिल की। उन्होंने स्पेन की सोरबेज तोरमो को लगातार 2 सेट में 6-2, 6-0 से हराया।जोकोविच लगातार तीन सेट में जीते डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच को थॉम्पसन ने चुनौतीपूर्ण गेम दिया। हालांकि, जोकोविच ने शानदार गेम खेलते हुए 6-3, 7-6(4), 7-5 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 70वीं रैंक के थॉम्पसन, दूसरे सेट के आखिरी समय में मैच को बराबरी पर लाने से दो पॉइंट पीछे थे, लेकिन जोकोविच ने सेट जीत लिया। सितसिपास का मुकाबला मरे से होगा पांचवीं रैंकिंग वाले टेनिस स्टार स्टेफानोस सितसिपास को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराने के लिए दो दिनों में लगभग चार घंटे और पांच सेट तक मेहनत करनी पड़ी। आखिर में सितसिपास ने 3-6, 7-6(1), 6-2, 6-7(5) से चार सेट में टाई किया। इसके बाद पांचवें सेट में 7-6(8) से जीत दर्ज की। 24 वर्षीय ग्रीक खिलाड़ी का अगला मुकाबला दो बार के विंबलडन चैंपियन एंडी मरे से होगा।