NEET SS एग्जाम हुआ स्थगित, जी-20 के चलते एग्जाम हुआ डिले, जाने कब होगा एग्जाम

भारत में होने जा रहा जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में शुरू होने वाला है. इस सम्मेलन के चलते दिल्ली में 8, 9 और 10 तारीख को स्कूलों को बंद रखा गया है. कई मार्गों को भी डायवर्ट कर दिया गया है. कर्मचारियों को भी घर से काम करने की सलाह दी गई है. इसी क्रम में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 9 और 10 सितंबर 2023 को आयोजित होने जा रही नीट एसएस परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

2023 का नया कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा

NBEMS द्वारा नीट एसएस परीक्षा 2023 का नया कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. 9 और 10 सितंबर को होने वाली नीट एसएस परीक्षा के एडमिट कार्ड 4 सितंबर को जारी किए जाने थे, क्योंकि परीक्षा को जी 20 के कारण स्थगित किया गया है तो परीक्षा के नई तिथियां आने तक एडमिट कार्ड को भी रोका गया है.

उम्मीदवारों को कुल 150 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं

बोर्ड द्वारा नए कार्यक्रम की घोषणा के बाद ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे. इससे संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें. परीक्षा केंद्र को लेकर बोर्ड द्वारा एक घोषणा के अनुसार सुरक्षा के कारणों से श्रीनगर को परीक्षा शहर नहीं माना गया है. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने श्रीनगर के उम्मीदवारों एक अतिरिक्त परीक्षा केंद्र के लिए अनुरोध किया है. नीट एसएस परीक्षा 2:30 घंटे की अवधि की होती है. इस अवधि में उम्मीदवारों को कुल 150 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. परीक्षा कंप्यूटर आधारित यानी सीबीटी मोड में दो श‍िफ्ट में ली जाती है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img