शहर में देर शाम को राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन हुआ। ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रतिवर्ष की भांति कस्बे के पूतली रोड़ स्थित टी.वी.टॉवर के सामने राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर एवं भगवान श्री गणेश पूजन के साथ किया गया।यादव ने आयोजकों के साथ पूरे मेले का अवलोकन कर स्टॉल संचालकों के साथ संवाद किया एवं उन्हें अच्छे व्यापार के लिए शुभकामनाएं दी। यादव ने कहा कि आधुनिक युग में मॉल, प्लाजा जैसी संस्कृति को बढ़ावा मिला है,
सामाजिक मेल जोल बढ़ता है एवं अलग-अलग जगहों के लोगों में सांस्कृतिक आदान प्रदान भी होता है।
यह हमारे समाज व आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा नहीं है। जबकि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के प्रतीक है। जहां एक स्थान पर विभिन्न प्रकार के साजो सामान, खाने पीने की चीजें उपलब्ध होने के साथ-साथ झूले आदि भी होते है। जिससे हमारा सामाजिक मेल जोल बढ़ता है एवं अलग-अलग जगहों के लोगों में सांस्कृतिक आदान प्रदान भी होता है। विशेष प्रकार के हैंडीक्राफ्ट सामान, हथकरघा उद्योग से जुड़ी चीजें आदि मिलती है। विभिन्न शिल्पकार, चित्रकार व कलाकार आदि भी अपने उत्पाद बेच पाते है। इसलिए इस प्रकार के आयोजन बेहद जरूरी है