पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, BJP सांसद को घेरकर पीटा

चौक टीम जयपुर। सरकार के खिलाफ बिहार विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस पिटाई में कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए। पिटाई से जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत हो गई. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. जब वे नहीं माने तो पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार की.आंसू गैस के गोले छोड़े। फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी की. पुलिस पर मिर्ची स्प्रे से हमला किया.

सभा संयोजक डॉ. संजय मिश्रा को कुर्ता फाड़कर पीटा गया

पुलिस ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को भी लाठी से पीटा और धक्का दिया. इसमें वह घायल हो गए. उनके सिर और चेहरे पर चोट आई है। प्रदर्शन में शामिल भाजपा बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई. विधानसभा संयोजक डॉ. संजय मिश्रा को कुर्ता फाड़कर पीटा गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी पुलिस ने नहीं छोड़ा. पुलिस ने सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। सभी को बस भरकर ले गई.

सिर में लगी थी चोट, अस्पताल में मौत

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बताया कि जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा. उनको नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया. सिर में गंभीर चोट थी. उन्हें वहां से गंभीर हालत में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सुशील मोदी ने कहा कि हमारी महिला कार्यकर्ताओं को भी पीटा गया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img