Jaipur Mumbai Train Shooting: RPF जवान ने मारी गोली, दूसरे डिब्बे में 3 पैसेंजर्स को किया शूट

महाराष्‍ट्र के पालघर स्‍टेशन के पास जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को हुई गोलीबारी के मामले में अहम जानकारी सामने आई है. ट्रेन में सवार आरपीएफ कांस्टेबल और ASI के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि आरोपी कांस्टेबल ने अपनी राइफल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एएसआई समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई. जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. जयपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन गुजरात से महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई जा रही थी.पुलिस के मुताबिक तड़के करीब पांच बजे जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में . फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई . सिपाही चेतन कुमार चौधरी की एएसआई टीका राम मीणा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया. गुस्‍से से आगबबूला हो चुके सिपाही ने अपनी सरकारी राइफल से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई. एएसआई और तीन अन्‍य लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के दौरान कुछ अन्‍य लोगों के घायल होने की भी खबर है. आरोपी कांस्‍टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन यात्रियों को भी गोली मार दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी आरपीएफ जवान मानसिक रूप से परेशान है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. अधिकारी के मुताबिक. सिपाही चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई . टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी. अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल दूसरे डिब्बे में गया. वहां उसने तीन यात्रियों को भी गोली मार दी.

मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की

आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी ) के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया. अधिकारी ने बताया कि बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि आरपीएफ का आरोपी जवान अभी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img