India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया का सपना टूटा, बारिश ने करवाया मैच रद्द

भारत की वेस्टइंडीज की धरती पर यह छठी टेस्ट सीरीज जीत रही. लगतार साल 2002 टीम इन इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतती आ रही है वो भी उनके होमेग्राउण्ड में। वही भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच ड्रॉ पर अब समाप्त हो गया. मुकाबले के पांचवें दिन (24 जुलाई) बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया. मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने डोमिनिका में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी.

2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीते

इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. भारतीय फैन्स को उम्मीद थी पांचवें दिन टीम इंडिया बाकी आठ विकेट लेकर मेजबानों का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. भारत वेस्टइंडीज को उसके घर में केवल एक बार क्लीन स्वीप कर सका है. साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दोनों टेस्ट मैच जीते थे.

मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

वही टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 121 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए, जिसके चलते भारत को 183 रनों की लीड मिली थी. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को एक बड़ा टारगेट दिया. पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. वही वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर भारत की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है. वेस्टइंडीज को आखिरी बार अपनी जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में हासिल हुई थी.

लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की

उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई.साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने कैरेबियाई धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की. फिर साल 2011 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता. वहीं 2016 और 2019 के सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2-0 के अंतर से लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. अब रोहित शर्मा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल कर इस सिलसिले को बरकरार रखा है. ओवरऑल भारत की वेस्टइंडीज की धरती पर यह छठी टेस्ट सीरीज जीत रही.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img