चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में जयपुर सहित कई शहरों में शुक्रवार सुबह 4.09 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है. इसके बाद भी 3 हल्के झटके महसूस किए गए. फिलहाल राजधानी सहित कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक जयपुर में भूकंप के दूसरे झटके की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.1 थी. जयपुर में भूकंप के तीसरे झटके की रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.4 थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस भूकंप का केन्द्र सीकर जिले के खाटूश्यामजी में रहा.
बता दें राजधानी जयपुर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घर से बाहर निकल गए. रात में उस समय भूकंप आया है, जब लोग सो रहे थे, लेकिन अचानक आए भूकंप ने हडकम्प मचा दिया. वहीं भूकंप के तेज झटकों के साथ धरती के अंदर से अजीब सी आवाजे भी आ रही थी. बताया जा रहा है कि जयपुर में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
क्यों आता है भूकंप
भूकंप आने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे बड़ा कारण आपको बता दें कि धरती के नीचे 7 बड़ी प्लेट्स होती है और कई सारी छोटी प्लेट्स होती है. यह प्लेट्स निरंतर घूमती रहती है, जब प्लेट्स घूमती है तो एक दूसरे के बेहद पास आ जाती है. जिससे ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. इससे पूरी धरती हिल जाती है. धरती के हिलने से कभी-कभी तेज आवाज के साथ कम्पन पैदा होता है. इसी को भूकंप कहा जाता है. इन्हीं प्लेट के आपस में टकराने से या दूर होने से पहाड़ों अथवा समुद्रों का निर्माण भी होता है. धरती का फटना इन्हीं प्लेट में हुई प्रक्रिया का परिणाम होता है.