वैसे तो डॉल्स बच्चों के लिए सबसे पसंदीदा खिलौनों में शामिल है, लेकिन जब बात भूत-प्रेतों की आ जाती है तो ये ही सबसे ज्यादा डरावनी लगने लगती है…तो सोचिए क्या हो अगर आप एक डरावने डॉल्स आइलैंड पर पहुंच जाएं और वहां चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ डरावनी डॉल्स हो।अगर आप हॉन्टेड जगह देखने के शौकीन हैं, तो मैक्सिको का डॉल्स आइलैंड यानी गुड़ियों का द्वीप सबसे रोमांचक जगह है।
यहां लटकती गुड़ियों में एक छोटी बच्ची की आत्मा है
किसी जमाने में ये बेहद खूबसूरत जगह हुआ करती थी,लेकिन आज यहां गुड़ियों का डेरा है। मैक्सिको सिटी के दक्षिण में जोचिमिको कनाल में एक छोटा सा द्वीप है, साल 2001 के बाद से यह एकदम से चर्चित हो गया,वजह थी ‘डरावनी गुड़िया’ यह पूरा का पूरा द्वीप डरावनी गुड़ियों से भरा पड़ा है। …… स्थानीय लोगों के मुताबिक, यहां लटकती गुड़ियों में एक छोटी बच्ची की आत्मा है, जिसकी रहस्यमयी तरीके से मौत हुई थी। डॉन जूलियन सैन्टाना बरेरा 2001 तक इस आइलैंड का केयर टेकर था।
आज ये स्थान पूरे तौर पर हॉन्टेड ही
बताया जाता है कि जूलियन को एक बच्ची की तैरती हुई लाश मिली थी तब उसकी सांसे चल रही थीं लेकिन जूलियन उसे बचा पाने में नाकाम रहा। कहते हैं बच्ची की मौत के बाद एक गुड़िया भी बहती हुई यहां आई थी जूलियन ने इसे बच्ची की गुड़िया समझ उसे उसी पेड़ पर लटका दिया, जहां बच्ची ने दम तोड़ा था। उसके बाद जूलियन को एक के बाद एक कई गुड़िया मिलती चली गईं जूलियन बच्ची की आत्मा की शांति के लिए उन्हें पेड़ पर लटकाता गया। उसके बाद से शुरु हुआ सिलसिला जारी रहा और आज ये स्थान पूरे तौर पर हॉन्टेड ही।
यह द्वीप ‘ला इस्ला डे ला म्यूनेकस’ नाम से मशहूर है
यह द्वीप ‘ला इस्ला डे ला म्यूनेकस’ नाम से मशहूर है।आज भले ही ये टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र है, लेकिन बिना गाइड यहां घूम पाना नामुमकिन है।सरकारी दस्तावेजों में इसे हॉन्टेड करार नहीं दिया गया है,लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ों पर लटकी दर्जनों गुड़िया आपस में बातें करती हैं।लोगों के मुताबिक, इन गुड़ियों में प्रेतात्मा बसती हैं।वे इशारों के जरिये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।कुछ पर्यटक जो यहां आकर घूम चुके हैं उनका कहना है कि इन गुड़ियों की आंखों की पुतलियां तक घूमती हैं।