राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA ) ने देश भर के मैनेजमेंट कॉलेजों में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। एनटीए ने सीमैट 2023 परीक्षा का आयोजन 4 मई को देश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया था।
75209 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था
एनटीए द्वारा जारी सीमैट रिजल्ट 2023 नोटिस के अनुसार, इस बार की एंट्रेंस एग्जाम के लिए 75209 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और 58,035 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन देश भर के 126 शहरों में बनाए गए कुल 248 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर विजिट करें।
होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
नये पेज पर अप्लीकेशन और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करें।
अब आपका रिजल्ट और स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसका प्रिंट लेकर रखें। सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।