न्यूज चौक टीम, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की जनता के लिए आज एक बेहतर सौगात लेकर आए हैं. प्रदेश भर में बड़े पैमाने चलाए गए महंगाई राहत कैंपों के बाद गहलोत सरकार ने आम जनता के लिए एक ‘इनामी कॉन्टेस्ट’ की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉन्टेस्ट की आधिकारिक घोषणा करते हुए प्रदेशवासियों से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इसमें शामिल होने की अपील की है.
प्रतिदिन जीते ₹1 लाख रुपए तक का ईनाम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक वीडियो जारी करके जानकारी दी है कि, इस कॉन्टेस्ट के जरिए लोग प्रतिदिन ₹1 लाख तक का इनाम जीत सकते हैं. ये मेगा कॉन्टेस्ट 7 जुलाई से 6 अगस्त, 2023 तक यानी 31 दिनों तक चलेगा. इनाम जीतने के लिए राजस्थान सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं के अलावा किसी भी योजना से जुड़ा एक वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होगा और उसके बाद उसका लिंक जन सम्मान राजस्थान की वेबसाइट पर शेयर करना होगा.
100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे
आपको बता दें जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में प्रतिदिन तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. पहला पुरस्कार एक लाख रुपये का होगा. दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपये को होगा. इन तीनों पुरस्कारों के अलावा हर दिन एक हजार रुपये के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इस कॉन्टेस्ट की घोषणा होने के बाद प्रदेश भर से लोगों की अलग-अलग और मजेदार प्रतिक्रिया आ रही हैं।
राजस्थान चौक की टीम ने की प्रदेश के युवाओं से बात
प्रदेश की जनता इस कॉन्टेस्ट के आने के बाद इसमें शामिल होने के लिए काफी उत्सुक है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राजस्थान चौक की टीम ने प्रदेश के युवाओं से बात की और उनकी प्रतिक्रिया जानी। कुछ युवाओं के रिएक्शन हम आपको यहां बता रहे हैं–
‘मुझे ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस कॉन्टेंस्ट से न सिर्फ हमें योजनाओं की जानकारी मिलेगी बल्कि कॉन्टेस्ट में भाग लेने से हमें आर्थिक लाभ भी होगा। साथ ही राहत लेने से वंचित रहे लोगो के 100% जुड़ने की सम्भावना भी रहेगी’ – आकृति भाटी, जोधपुर
‘सीएम गहलोत जो प्रतियोगिता रखी है इससे प्रदेशवासियों को उनके लिए क्या क्या योजनाएं सरकार चला रही है उसका बारीकी से अध्ययन करने का मौका मिलेगा साथ ही योजनाओं की जानकारी के कारण हम किसी जरूरतमंद की मदद भी कर पाएंगे’ – नवदीप मेघवाल, बीकानेर
‘मेरे परिवार ने महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके चलते मुझे बिजली के बिल में राहत मिली है। अब वीडियो पोस्ट करने पर ईनाम जितने का मौका भी मिलेगा- दानिश कुरैशी, जयपुर
‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाएं न सिर्फ प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनाई जा रही हैं, हमें इस प्रतियोगिता से ये लाभ मिलेगा कि विजेता होने पर लाखों के पुरस्कार मिलेंगे, साथ ही राजस्थान सरकार की प्रतियोगी आने वाले प्रश्नों की भी तैयारी हो जाएगी – भावना शर्मा, कोटा
‘मैं कंटेंट क्रिएटर हू और जब मुझे पता लगा की हमारे सीएम अशोक गहलोत ने हमारे लिए यह पहल की है तो यह चर्चा का विषय बन गया। इससे हमे काफी फ़ायदा भी होगा और इससे पैसे भी कमा पाउँगा’ – कुनाल सक्सेना, अलवर