विधानसभा चुनाव से पहले इन 17 नेताओं ने थामा BJP का हाथ, अरूण सिंह बोले- ‘हम प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार’

चौक टीम ,जयपुर कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेताओं का BJP जॉइन करने का सिलसिला जारी है. आज 17 नेताओं ने BJP जॉइन की. इन्हें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने BJP जॉइन करवाई. कांग्रेस से पिछले विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे डॉ शिवचरण कुशवाह, कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह बोहरा, कांग्रेस नेता विवेक सिंह बोहरा, माकपा से पूर्व विधायक रहे पवन दुग्गल उनकी पत्नी रानी दुग्गल, विष्णु भांभू, बसपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके लल्लूराम बैरवा, रिंकी वर्मा, पूर्व सांसद धन सिंह रावत ने आज BJP जॉइन की है.

कई रिटायर्ड IAS व IPS ने जॉइन की BJP


नेताओं के साथ रिटायर्ड IAS और IPS अधिकारियों ने भी कांग्रेस जॉइन की. इनमें पूर्व IPS जसवंत सम्पतराम ने BJP जॉइन की. इनके पिता 6 बार विधायक और मोहनलाल सुखाड़िया व भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री भी रहे हैं. पूर्व IAS डॉ सत्यपाल सिंह, पूर्व IAS मनोज शर्मा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त आयुक्त दिनेश रंगा ने भी पार्टी जॉइन की. वहीं, BJP से निष्काषित डीडी कुमावत, सिकराय से पूर्व विधायक रही गीता वर्मा और अखिल भारतीय रावणा राजपूत सेवा संस्थान की अध्यक्ष ममता राठौड़ ने भी BJP जॉइन की.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img