जयपुर के इष्ट गोविंद देव जी का स्वरूप चल्द ही बदलने जा रहा है. आने वाले समय में गोविंद देव मंदिर परिसर का रूप बदलने जा रहा है. जिसके तहत विशेष कोरिडोर बनाया जाएगा. साथ ही कृष्ण की अद्भुत चित्रकारी के साथ ही राजस्थानी स्थापत्य की झलक भी दिखेगी.
विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों की तर्ज पर होगा सौंदर्यीकरण का कार्य
गोविंद देव मंदिर में लम्बे समय के बाद सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरूआत की जाएगी. जिसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. इसमें सबसे खास बात यह रहेगी की मंदिर में जो सौंदर्यीकरण का काम होगा वो विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों की खासियत के आधार पर होगा. जिसमें वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर गोविंद देव मंदिर में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे.
कोरिडोर में नजर आएगी राधा-कृष्ण के छायाचित्रों के साथ खूबसूरत चित्रकारी
गोविंद देव मंदिर में बनने वाले कॉरिडोर में राधा-कृष्ण के छायाचित्रों के साथ ही अद्भुत चित्रकारी, विभिन्न भाव-भंगिमाएं दशार्ती प्रतिमाओं तथा मॉन्यूमेंटस के साथ ही राजस्थानी स्थापत्य कला की झलक नजर आएगी. इसके लिए आने वाले दो सप्ताह में पूरी कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी.मंदिर में होने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर मंदिर सेवादारों का कहना है कि यह कार्य अपने आप में देखने लायक रहेगा. शुरुआती चरण में मार्च में फागोत्सव तक कुछ विकास कार्य पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही चौगान स्टेडियम से मंदिर के रास्ते से लेकर ठाकुर जी के सामने वाले रास्ते पर पूरा फर्श नए ढंग से तैयार किया जाएगा. आंगन में लाल पत्थर लगाने के साथ ही अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे.
सुव्यवस्थित होगी पार्किंग. अतिक्रमण करने वालों पर हो रही समझाइश
गोविंद देव मंदिर में जो सौंदर्यीकरण कार्य होने जा रहा है उसके तहत पूरा चौक नया तैयार करने के साथ ही धर्मशाला व सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही ठाकुर जी के दर्शन भक्तों से सुगमता के साथ हो इसको लेकर भी खाका तैयार किया जा रहा है. मंदिर के मुख्य द्वार पर सुंदर चित्रकारी के दर्शन होंगे. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण के बाहर अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने वालों से भी मंदिर प्रशासन की ओर से समझाइश की गई है. इन लोगों को आस-पास ही शिफ्ट करने को लेकर सहमति बनाई जा रही है.