बाबर बोले- इंडिया-पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप से बड़ा नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला वर्ल्ड कप चैंपियनशिप से बड़ा नहीं है। उन्होंने कहा, “सिर्फ भारत को हराना काफी नहीं, 8 और टीमें हैं। इनको हराने के बाद ही पाकिस्तान फाइनल खेल सकेगी। टीम का मकसद चैंपियन बनना है। मैच किसी भी वेन्यू पर हो, पाकिस्तान सभी टीमों के लिए तैयार है।” वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।


बाबर आजम के बयान की 2 बड़ी बातें…

हम वर्ल्ड कप खेलने आए, केवल भारत के खिलाफ खेलने नहीं आए पाकिस्तान टीम श्रीलंका दौरे से पहले कराची में ट्रेनिंग कैम्प कर रही है। यहां बाबर आजम ने कहा, “हम वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे, न कि सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने। भारत के अलावा 8 टीमें और भी रहेंगी। हमारा फोकस सिर्फ एक टीम पर नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट पर है। हम सभी के खिलाफ अच्छा खेलकर जीतने का प्लान बना रहे हैं।” पाकिस्तान सरकार ने अब तक टीम का भारत जाना कन्फर्म नहीं किया है। इस पर बाबर बोले, “मैच कहीं भी, किसी के भी खिलाफ हो, टीम पूरी तरह तैयार है। हम प्रोफेशनल क्रिकेट खेलेंगे, इंटरनेशनल लेवल पर आप किसी भी तरह की कंडीशन में खेलने के लिए तैयार रहते हैं। मैं एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में इस तरह के चैलेंज लेता हूं और हर देश में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता हूं। मैं हर बार पाकिस्तान को जीतते हुए देखना चाहता हूं।”

बाबर ने भारत के खिलाफ 5 वनडे खेले

  1. बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 5 वनडे मैच खेले और 158 रन बनाए। इनमें वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके। 48 रन उनका बेस्ट स्कोर है, जो उन्होंने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बनाया था। इसके अलावा उन्होंने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भी भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले हैं
    पाकिस्तान का वर्ल्ड कप के लिए भारत आना कन्फर्म नहीं वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का भारत आना कन्फर्म नहीं हुआ है। टीम को अभी सरकार से भारत जाने की परमिशन नहीं मिली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेंबर्स सरकार की सिक्योरिटी टीम के साथ सभी वर्ल्ड कप वेन्यू का दौरा करेंगे। वह सरकार के साथ ICC और BCCI को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और फिर तय करेंगे कि भारत जाना है या नहीं। पाकिस्तान टीम कराची में श्रीलंका दौरे की तैयारी कर रही है। टीम 16 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन में पाकिस्तान की ये पहली ही सीरीज है। गॉल में पहले टेस्ट के बाद टीम 24 जुलाई से कोलंबो में दूसरा टेस्ट खेलेगी। पाकिस्तान के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया (3 टेस्ट) और साउथ अफ्रीका (2 टेस्ट) का दौरा करेगी। टीम अपने घरेलू मैदान पर इस बार इंग्लैंड (3 टेस्ट), वेस्टइंडीज (2 टेस्ट) और बांग्लादेश (2 टेस्ट) की मेजबानी करेगी। पाकिस्तान टीम पिछले 2 WTC सीजन के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम जारी होते ही एक सवाल तेजी से ट्रेंड करने लगा। वो सवाल है…IPL-2023 में आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर टीम को जिताने वाले रिंकू सिंह का सिलेक्शन क्यों नहीं हुआ? टीम इंडिया में 3 प्लेयर्स को पहली बार शामिल किया गया, 5 खिलाड़ियों ने वापसी की, फिर भी रिंकू की जगह नहीं बनी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img