आज से माघ मास शुरू, जनवरी महीने में 7 महत्वपूर्ण व्रत व त्यौहार

पंचांग के अनुसार हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना माघ मास माना जाता है. जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के साथ ही माघ मास आज से शुरू हो चुका है. 7 जनवरी से 5 फरवरी तक माघ मास का समय रहेगा. 5 फरवरी को पूर्णिमा के साथ माघ मास समाप्त होगा. माघ मास में तीर्थ स्थानों पर स्नान करने का महत्व माना जाता है. इसमें से भी प्रयागराज, हरिद्वार के साथ ही अन्य तीर्थ स्थानों और पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य प्राप्ति योग के रूप में माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार माघ मास में पवित्र स्नान से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.

जनवरी महीने में संकट चौथ सहित कई व्रत और त्यौहार

माघ मास की अगर बात की जाए तो माघ मास में सबसे पहले संकट चतुर्दशी व्रत आएगा. इसके साथ ही माघ मास में लोहड़ी, मकर संक्रांति, खिचड़ी, पोंगल, षटतिला एकादशी, माघ शिवरात्रि, मौनी अमावस्या, वरद चतुर्थी, वसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, रथ सप्तमी जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आएंगे,

10 जनवरी से 28 जनवरी तक आने वाले महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार

7 जनवरी से जहां माघ मास शुरू हो चुका है तो वहीं 10 जनवरी को संकट चौथ के साथ माघ मास में व्रत और त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 14 जनवरी शनिवार को लोहड़ी का पर्व रहेगा. इसके साथ ही 15 जनवरी मकर संक्रांति,खिचड़ी और पोंगल पर्व रहेंगे, 18 जनवरी को षटलिया एकादशी, 19 जनवरी को गुरु प्रदोष व्रत और तिल द्वादशी, 20 जनवरी को माघ मासिक शिव रात्रि, 21 जनवरी को मौनी अमावस्या,माघ अमावस्या, 26 जनवरी को वसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस, 28 जनवरी को रथ सप्तमी, अचला सप्तमी व्रत.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img