Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक की आखिरी होली, निधन से एक दिन पहले इन स्टार्स के साथ आए नजर

0
127
Satish_Kaushik
Satish_Kaushik

कलाकार कभी नहीं मरता, बल्कि जिन्दा दफनाया जाता है, अरे कब्र खोदकर तो देखो, तालियों की याद में पाया जाता है। अपनी काबिलियत अपनी जाबाज एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। 9 मार्च की सुबह इतनी काली होगी किसी ने नहीं सोचा था. इस दिन को हिंदी सिनेमा में Black day के नाम से याद किया जाएगा, क्योंकि इस दिन बॉलीवुड ने अपने दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक को हमेशा के लिए खो दिया है. सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही फिल्मी दुनिया में सन्नाटा छाया हुआ है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है। याद करे भी क्यों नहीं इस कलाकार ने अपनी हर भूमिका को निभाते हुए लोगो को हसाया और रुलाया भी साथ ही लोगो के दिल में अपनी जगह भी हासिल करली।

दिल्ली के पास गुरुग्राम में हुआ निधन

आपको बता दे की एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात दिल्ली के पास गुरुग्राम में निधन हो गया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि 45 साल की दोस्ती पर आज पूर्ण विराम लग गया। सतीश के बिना जिंदगी फिर कभी पहले की तरह नहीं रहेगी। सतीश कौशिक किसी काम से यहां आए हुए थे और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी। दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल में शव के पोस्टमॉर्टम के बाद शाम तक पार्थिव शरीर के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है।

होली पार्टी में एकदम फिट नजर आए कौशिक

अचानक कब क्या हो जाए सोचा नहीं जा सकता अभी दो दिन पहले की ही बात है होली पार्टी में एकदम फिट नजर आए थे सतीश कौशिक। जहा 7 मार्च को जावेद अख्तर की तरफ से जानकी कुटीर जुहू में आयोजित की गई होली पार्टी में सतीश कौशिक शामिल हुए थे। उन्होंने इस सेलिब्रेशन के फोटोज ट्वीट भी किए थे, जिसमें वे फिट नजर आए थे। उन्होंने लिखा था- ’जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई पार्टी में रंगबिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया। न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और रिचा चड्‌ढा से मिला। सभी को होली की शुभकामनांए।’

मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार से मिली खास पहचान

वही fans में दुःख की लहार छा गयी है अनुपम खेर का ट्वीट सामने आते ही हर तरफ सन्नाटा छा गया है. लोगों की आंखें नम हैं और दिल दुखी है. सतीश कौशिक एक ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों के दिल जीत लिए थे. उनकी डायलॉग डिलीवरी और कॉमिक टाइमिंग के फैंस दीवाने थे. एक्टिंग के साथ सतीश कौशिक ने डायरेक्शन में भी काम किया। वही आपको बता दे की सतीश कौशिक ने अपने करियर में कई फिल्में कीं. लेकिन मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार से उन्हें खास पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था. ये किरदार भी लोगों के दिल में बस गया था. फिल्म जाने भी दो यारों, कागज, स्वर्ग, जमाई राजा, साजन चले ससुराल, मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी समेत कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. सतीश कौशिक का जाना हर किसी के लिए दुखद है। याद आएँगे वो दिन जब पल पल अपनी एक्टिंग से लोगो को हँसा दिया करते थे आज रुला कर चले गए सतीश कौशिक

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here