बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने में अब कुछ दिन का ही इंतजार बचा है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड रिजल्ट से पहले रिजल्ट की डेट जारी कर सकता है। सूत्रों के अनुसार 20 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के सूत्रों का कहना है कि कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है.
300 छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया
बोर्ड ऑफिस में चयनित सभी टॉपरों का इंटरव्यू चल रहा है. वही करीब 300 छात्रों को इसके लिए बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को बुलाया गया है. इंटरव्यू दो दिनों तक चलेगा. इसके बाद बोर्ड अपना रिजल्ट जारी कर देगा. अगर आप भी बिहार बोर्ड से है और 12th के स्टूडेंट है तो आप अपना रिजल्ट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दिए पेपर
वही आपको बता दे की बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं आंसर-की 3 मार्च को जारी की गई और स्टू़डेंट्स को 6 मार्च तक आपत्ति दर्ज जराने का समय दिया गया था। वही इस साल बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में 6,36,432 छात्राएं और 6,81,795 छात्र सहित कुल 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए है ।