कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कैबिनेट की मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के 5 चुनावी गारंटी यानी वादों पर मुहर लगेगी। चुनाव से पहले कांग्रेस ने इन वादों को सरकार बनने के चंद घंटे में पूरा करने का वादा किया था। इससे पहले, सिद्धारमैया ने इन गारंटियों को लेकर राज्य सरकार के सीनियर ऑफिसर के साथ बैठक की। 20 मई को सरकार बनने के बाद राहुल गांधी मंच पर आए और एक बार फिर इन वादों को दोहराया और कहा- हमारी सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार मंत्रालय गए और कैबिनेट की बैठक की
अब से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट एक बैठक करेगी और इन पांचों वादों पर मुहर लगाएगी। शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार मंत्रालय गए और कैबिनेट की बैठक की। जिसमें इन पांचों वादों पर मुहर लगा दी गई। इसके बाद CM ने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक जून में होगी, जिसमें इन पांचों वादों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। आज की बैठक इसी को लेकर हो रही है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के विकास पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं, प्रदेश भाजपा ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष पर फैसला नहीं किया है। इसे लेकर कर्नाटक के पूर्व CM बसवराज बोम्मई ने पूर्व CM और भाजपा के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की
CM सिद्धारमैया ने कहा कि हमने चुनाव से पहले लोगों को पांच गारंटी दी थी
CM सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि हमने चुनाव से पहले लोगों को पांच गारंटी दी थी, इन गारंटियों के लिए संबंधित अधिकारियों और फाइनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने एक साथ एक प्रेजेंटेशन दिया था। सभी मंत्रियों ने प्रेजेंटेशन देखा था, इसमें सभी तरह की जानकारी थी।