न्यूज़ चौक Top 10, मॉर्निंग बुलेटिन: सुबह की शुरुआत न्यूज़ चौक की खबरों के साथ, पढ़ें- देश की सभी बड़ी खबरें एक साथ

0
61
Parliament-
Parliament-

बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर विदेश में देश का अपमान करने, संसद से गैरहाजिर रहने और माफी न मांगने पर जमकर हमला बोला। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी की पीएम मोदी के लिए नफरत अब देश के लिए नफरत में बदल चुकी है। इसलिए हर भारतीय ये मांग करता है कि वे संसद में आकर माफी मांगें।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मीडिया इंचार्ज के.के. मिश्रा के भोपाल स्थित घर में मंगलवार को चोरी हो गई। मिश्रा ने घटना को लेकर कहा, “घर में रखे भ्रष्टाचार से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ गायब हैं। यह चोरी संदेह पैदा करती है।”

मुंबई में भी दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में काट दिया गया. हैरानी की बात ये है कि इस मामले में पुलिस को महिला की बेटी पर ही शक है, पुलिस ने महिला की बेटी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें शक है कि महिला की हत्या दिसंबर के महीने में हुई हो सकती है.

साध्वियों के यौन शोषण और मर्डर केस में उम्रकैद की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने राजनीति से तौबा कर ली है। उसने अपने डेरे के पॉलिटिकल विंग को भंग कर दिया है। राम रहीम ने अपने अनुयायियों से कहा है कि अब डेरे का कोई राजनीतिक विंग नहीं होगा।

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर 9 अफसरों पर कार्रवाई होगी। इन अफसरों के खिलाफ एक्शन से जुड़ी फाइल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंच गई है। इनमें एक आईएएस और 8 पुलिस अधिकारी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन तक ने भारतीय फिल्म जगत की जमकर तारीफ की। इस दौरान खड़गे ने तो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा। खड़गे ने RRR के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर सराहना की। सरकार पर कटाक्ष किया और कहा, ‘उम्मीद है कि मोदी सरकार इन पुरस्कारों का श्रेय नहीं लेगी।’

एक्टर सतीश कौशिक की मौत मामले में पुलिस ने बिजनेसमैन विकास मालू और उनकी पत्नी शानवी से अलग-अलग पूछताछ की। वही सूत्रों के मुताबिक शानवी से करीब तीन घंटे, जबकि विकास से चार घंटे पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने शानवी से करीब 25 सवाल पूछे, जिनमें से ज्यादातर के जवाब नहीं मिल सके। जाचं अधिकारी के सवालों का डायरेक्ट जबाव देने के बजाय असमंजस में दिखीं।

निलंबित बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह पर लातूर (महाराष्ट्र) में छत्रपति शिवाजी की जयंती के कार्यक्रम में कथित भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। राजा सिंह ने कहा था कि 2026 तक भारत को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हिंदू राष्ट्र में नमाज़ पढ़ने के लिए लाउडस्पीकर भी नहीं मिलेगा।”

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि देश में लोकतंत्र और न्यायपालिका को कमज़ोर करने की साज़िश चल रही है। उन्होंने कहा, “लोग नुकसान पहुंचाने के मकसद से आरोप लगा रहे हैं कि सरकार भारतीय न्यायपालिका को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

केंद्र ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के रुके हुए 18-महीनों के महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान नहीं किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने राज्यसभा में कहा, “महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्तों को रोकने से ₹34,402 करोड़ की बचत हुई थी जिसका इस्तेमाल कोविड-19 पर काबू पाने में किया गया था।”

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here