आईआईटी मद्रास के हॉस्टल में बीटेक कोर्स के तीसरे वर्ष के वी.पी. श्री साई ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस इस घटना के पीछे का कारण पता करने में जुटी है। यह महीनेभर में आईआईटी मद्रास में सुसाइड की दूसरी घटना है और इससे पहले 13 फरवरी को हॉस्टल में एक रिसर्च स्कॉलर मृत मिला था।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया है कि उनकी ज़ेड+ सिक्योरिटी हटा दी गई है और अब उनकी सुरक्षा के लिए एक पीएसओ तैनात है। उन्होंने कहा, “अगर मुझे कुछ भी हुआ तो इसके लिए केंद्र सरकार ज़िम्मेदार होगी।” गौरतलब है कि मलिक के कार्यकाल के दौरान केंद्र ने अनुच्छेद 370 हटाया था।
जेल से दिए इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गोल्डी बरार शामिल था। बिश्नोई ने कहा, “मुझे इसकी जानकारी थी लेकिन यह मेरी प्लानिंग नहीं थी।” मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा (पंजाब) में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बीजेपी सांसद कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने लोकसभा में सवाल किया है, “क्या सरकार को बुंदेलखंड राज्य के गठन का कोई प्रस्ताव मिला है। यदि हां तो क्या कदम उठाए गए हैं।” गृह मंत्रालय ने कहा, “नए राज्यों के गठन को लेकर…विभिन्न मंचों/संगठनों से प्रस्ताव/अनुरोध प्राप्त होते हैं। अभी किसी नए राज्य के गठन का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।”
मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराकर WPL में लगातार 5वीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। मुंबई इंडियंस ने 162/8 का स्कोर बनाने के बाद गुजरात जायंट्स को 107/9 के स्कोर पर रोक दिया और टूर्नामेंट में 200 से कम टोटल डिफेंड करने वाली पहली टीम भी बनी।
संसद का बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है। भाजपा जहां रहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग कर रहा है, वहीं विपक्ष अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की JPC से जांच की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। कुल मिलाकर हंगामे की वजह से पिछले दो दिनों से संसद के दोनों सदनों का काम ठप है।
रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स यानी जमीन के बदले नौकरी देने के कथित भ्रष्टाचार के केस में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी। लालू को व्हीलचेयर पर लेकर पत्नी राबड़ी देवी और बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती कोर्ट के अंदर पहुंच चुकी हैं।
तेलंगाना CM की बेटी के कविता आज दिल्ली में वुमन रिजर्वेशन बिल को लेकर राजनीतिक दलों और सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशंस के साथ मीटिंग करेंगी। वे लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की मांग कर रही हैं। इसी मांग को लेकर कविता ने 10 मार्च को दिल्ली में एक दिन की भूख हड़ताल की थी।
दिल्ली में इस साल भीषण गर्मी में बिजली की मांग 8100 मेगावाट तक पहुंच सकती है। पिछले साल गर्मी मे पीक पॉवर डिमांड 7695 मेगावाट थी। बिजली की यह मांग दिल्ली सरकार के लिए लिए चुनौती साबित होगी। पर दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने आने वाले दिनों में भीषण गर्मी में बिजली की मांग को देखते हुए पीक सीजन के दौरान लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली कंपनियों और डिस्कॉम के साथ ‘समर एक्शन प्लान’ की समीक्षा की।
महाराष्ट्र के पुणे जिले में इन दिनों H3N2 वायरस बच्चों के लिए खतरा बन गया है। डॉक्टरों का कहना है कि इसकी चपेट में पांच साल से कम उम्र के बच्चे आ रहै हैं। इसके चलते शहर के अस्पतालों में ICU फुल हो गए हैं। ज्यादार पीड़ित बच्चों को सांस लेने में परेशानी हो रही हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पीड़ित बच्चों पर एंटीबायोटिक दवाओं का भी असर नहीं हो रहा।