माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड की सुनवाई आज

प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में आज माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड की सुनवाई होगी। SIT शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाने की मांग करेगी। इससे पहले SIT तीनों आरोपियों से प्रतापगढ़ जेल में पूछताछ कर चुकी है। अब जून के अंतिम सप्ताह में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। इसके बाद ट्रायल शुरू होगा और आरोप तय होंगे। 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या हुई थी।

CCTV फुटेज जांच में शामिल

जिगाना पिस्टल से हुई थी हत्या हत्यारोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। असलहों की फॉरेंसिक जांच को आधार बनाया जा रहा है।फॉरेंसिक जांच और एफएसएल रिपोर्ट में सामने आया है कि हत्या जिगाना पिस्टल से की गई है। शूटर सनी सिंह को मुख्य सूत्रधार मानकर SIT चल रही है। सनी को साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। सनी सिंह ने हत्या के लिए लवलेश, अरुण को तैयार किया था। हत्याकांड से जुड़े वीडियो, CCTV फुटेज भी जांच में शामिल हैं। पुलिस और एसआईटी को शूटरों के पास से और न ही उस होटल से कोई मोबाइल बरामद हुआ है, जहां वे रुके थे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर सनी सिंह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया तो फिर वह शूटरों से कैसे संपर्क में रहा? इसके अलावा कैसे तीनों एक ही नियत टाइम पर कॉल्विन हॉस्पिटल में पहुंच सके थे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img