जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। डसाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। फिलहाल फायरिंग बंद हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आम लोगों की आवाजाही और डसाल से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
LOC के पास भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा
इससे पहले सांबा सेक्टर में सीमा पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। दोनों की तलाशी के दौरान दो चाइनीज पिस्टल, दो मैगजीन और पिस्टल के 15 राउंड बरामद किए गए। उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लश्कर के आतंकवादी सहयोगियों, फ्रेस्टिहार क्रीरी के सुहैल गुलजार और हुडीपोरा रफियाबाद के वसीम अहमद पाटा के रूप में हुई थी।
इलाके में सर्च ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के करमारा सेक्टर में LOC के पास भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा। ये तीनों 30 मई की रात खराब मौसम और बारिश का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के जवानों ने फेंसिंग क्रॉस कर रहे तीनों आतंकियों पर फायरिंग की। सेना ने इनके पास 10 किलो IED, AK-56 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किया है। फायरिंग में घायल एक आतंकवादी का पुंछ के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है