ओडिसा ट्रेन हादसे में पीड़ितों के लिए डॉक्टर की टीम का गठन

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी के टकराने से पटरी से उतर गई. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने इस हादसे की पूरी जानकारी देते हुए बताया, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, “पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.” अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि भद्रृक से डॉक्टरों की टीम साइट पर पहुंच चुकी है. वहीं, खड़गपुर से भी एक डॉक्टरों की टीम जल्द ही साइट पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा ओडिशा सरकार की एंबुलेंस घटना वाली जगह पर पहुंच चुकी है. अब रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है और घटनास्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की जांच दक्षिण पूर्वी सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) करेंगे।

तीनो ट्रिनो मे भीषण टक्कर

ट्रेन दुर्घटना, देश में सबसे घातक में से एक, बालासोर जिले में कोलकाता से लगभग 250 किमी दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किमी उत्तर में शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे हुई, रेल मंत्रालय को जांच के आदेश देने के लिए प्रेरित किया। तीन ट्रेनें – बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना में शामिल थीं। पीएम मोदी का आज दुर्घटनास्थल का दौरा करने का कार्यक्रम है, वह बाद में अस्पताल में भी घायलों से मिलेंगे

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img