महाराष्ट्र की BJP सांसद प्रीतम मुंडे पहलवानों के सपोर्ट में आ गई हैं। प्रीतम मुंडे ने कहा कि जब कोई महिला इतनी गंभीर शिकायत करती है तो इसे बिना किसी संदेह के सच माना जाना चाहिए। प्रीतम के इस कथन के थोड़ी देर बाद ही उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे ने कह दिया कि, वह भाजपा की हैं लेकिन पार्टी उनकी नहीं है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी पार्टियां जहां पहलवानों का खुलकर समर्थन कर रही हैं। वहीं अब कुछ BJP नेता भी पार्टी रुख से अलग अपनी राय रख रहे हैं। पहलवानों के साथ जैसी बातचीत करनी चाहिए थी, वैसी नहीं हुआ
प्रीतम मुंडे ने पहलवानों को लेकर कहा
प्रीतम मुंडे ने पहलवानों की बात सुनने को लेकर कहा, भले ही मैं इस सरकार का हिस्सा हूं, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि जिस तरह से हमें पहलवानों के साथ संवाद करना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ प्रीतम ने आगे कहा, यह कोई भी सरकार या कोई भी पार्टी हो सकती है। मेरा मानना है कि अगर इस स्तर के आंदोलन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, तो यह उचित नहीं है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।