साक्षी मर्डर केस में गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल द्वारा हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। गुरुवार को ही पुलिस ने उसे मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था, जहां उसे 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था। सुरक्षा कारणों के चलते मजिस्ट्रेट के घर पर उसकी पेशी की गई थी। वहीं, बुधवार को पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर गई थी, जहां क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया था। पुलिस ने मौके पर साहिल से कुछ सवाल भी किए थे और केस की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की थी। मर्डर को लेकर यह दावा किया जा रहा कि साहिल तीन-चार दिन से हत्या की योजना बना रहा था।
निशाने पर लड़की ही नहीं बल्कि, प्रवीण और दो-तीन अन्य युवक
उसके निशाने पर लड़की ही नहीं बल्कि, प्रवीण और दो-तीन अन्य युवक भी थे। उसने पांच लोगों के मर्डर की लिस्ट बना रखी थी। रविवार 28 मई को इनमें से जो भी उसे मिलता, वह उसकी हत्या कर देता। पुलिस की टीम सुरक्षा कारणों की वजह से बुधवार सुबह 4 बजे आरोपी को स्पॉट पर ले गई थी। साहिल से उस स्पॉट के बारे में पूछा गया, जहां उसने लड़की का इंतजार किया और फिर बेरहमी से हत्या की। केस से जुड़ा एक अन्य CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें नाबालिग वारदात से पहले जाते हुए नजर आई है। पुलिस ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो साहिल की मेंटल हेल्थ को जांचने के लिए टेस्ट भी कराया जा सकता है।