पाकिस्तान की जीत से क्यों परेशान है भारत, जीत ऐसी की भारत के छुड़ाए छक्के !

मेजबान पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से हराकर जोरदार आगाज किया है. पाकिस्तान की इस बड़ी जीत से भारत की चिंता बढ़ना लाजमी है. भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को टक्कर होनी है. पाकिस्तान ने हालांकि एशिया कप के पहले मैच में ही दिखा दिया है कि ना सिर्फ उसके बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में हैं

बाबर ने 110 गेंद में शतक पूरा किया

नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान ने 25 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली. बाबर आजम ने स्थिति के हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. बाबर ने 110 गेंद में शतक पूरा किया. फिर बाबर ने स्ट्राइक रेट में तगड़ा इजाफा करते हुए अगली 20 गेंद में ही 50 रन जड़ दिए. इस तरह से बाबर आजम चार छक्कों की बदौलत 151 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे बाबर आजम का बेहतरीन फॉर्म भारत के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है. इतना ही नहीं इफ्तिखार अहमद ने भी 71 गेंद में 109 की पारी खेली.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले की तरह शानदार फॉर्म दिखाया

यह इफ्तिखार अहमद का वनडे क्रिकेट में पहला शतक है. इफ्तिखार की इस पारी के साथ पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान होता भी दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले की तरह शानदार फॉर्म दिखाया. शाहीन शाह अफरीदी पहले ओवर में ही दो विकेट लेने में कामयाब रहे. नसीम शाह ने भी अपने पहले ओवर में ही विकेट हासिल किया. मिडिल ओवर्स में हारिस रउफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की और वो भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे पाकिस्तान के स्पिनर्स ने भी दिखाया कि उनकी चुनौती का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है. शादाब खान ने 6.4 ओवर में ही 27 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए.

नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी भी दी है

नावाज भी दो ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट लेने में कामयाब रहे एक तरह के नेपाल के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम परफॉर्मेंस देखने को मिली. नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी भी दी है. यह तय लग रहा है कि अगर पाकिस्तान इस तरह की परफॉर्मेंस दोहराने में कामयाब रहता है तो फिर भारत के साथ भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img