वेदांता स्पार्क ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से किया एमओयू

नई दिल्ली: वेदांत स्पार्क, जो वेदांता समूह का टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया ग्लोबल कॉर्पोरेट इनोवेशन एक्सीलरेटर व वेंचर्स प्रोग्राम है, उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नैसकॉम के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (आईओटी एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के मिलकर डिजिटल टेक्नोलॉजी वाले इनोवेशन को अपनाने में तेजी लाने के लिए समझौते की घोषणा की।

वेदांता स्पार्क कार्यक्रम का उद्देश्य

वेदांता स्पार्क कार्यक्रम का उद्देश्य वेदांता समूह की कंपनियों के साथ आगे बढ़ते हुए परिवर्तनकारी और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए स्टार्टअप्स को गति देना है ताकि बड़े पैमाने पर उसका लाभ लोगों को मिल सके। इसके जरिए अब तक 120 से अधिक प्रोजेक्ट्स के लिए 80 स्टार्ट-अप को सहयोग दिया जा चुका है।नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को हेल्थ केयर, वेलबीइंग, प्रोसेस, मैन्युफैक्चरिंग आदि के क्षेत्र में बड़े और मध्यम आकार वाले व्यवसायों की इनोवेशन जरूरतों में तेजी लाने के लिए टेक्नोलॉजी के सफल प्रयोग के लिए जाना जाता है।

वेदांता स्पार्क लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है

प्रिया अग्रवाल हेब्बर, चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और गैर-कार्यकारी निदेशक, वेदांता लिमिटेड ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय – नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ वेदांता का जुड़ाव इनोवेटिव स्टार्टअप को हमारे अद्वितीय ईकोसिस्टम में अपने उत्पादों को प्रदर्शित और विकसित करने के लिए सक्षम करेगा। वेदांता स्पार्क इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है कि हमारे ऑपरेशंस में वैल्यू डिलीवरी के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए ताकि दीर्घकालिक पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक योगदान देने वाले कार्य हों। यह साझेदारी वेदांता समूह के विभिन्न वर्टिकल्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के संभावित उपयोग की संभावना तलाशेगी।नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ इस समझौते से वेदांता स्पार्क की टीम को उद्यम स्तर की पहलों को सहज आगे बढ़ने में भी मदद मिलेगी। सेंटर के माध्यम से नवीन कंपनियों के एक विशाल पूल से संपर्क जुड़े जो क्लाउड इन्फ्रा ऑप्टिमाइज़ेशन, यूएवी-आधारित समाधान, डेटा-आधारित प्रिडिक्टिव अप्रोच और सॉल्यूशन में विशेषज्ञ हैं जिससे रियल टाइम में एंटरप्राइज़ के प्रॉब्लम स्टेटमेंट का निदान मिलता है।

डिजिटल-फर्स्ट और इनोवेशन-आधारित दृष्टिकोण आज व्यवसायों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता

मिटी – नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सीईओ संजीव मल्होत्रा के अनुसार, “डिजिटल-फर्स्ट और इनोवेशन-आधारित दृष्टिकोण आज व्यवसायों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बन गया है। हमारा वेदांता स्पार्क के साथ साझेदारी का उद्देश्य इनोवेशन और बिजनेस ग्रोथ की एक नई धारा की शुरुआत करना है ताकि कस्टमर्स की वर्तमान और भविष्य दोनों जरूरतों को पूरा किया जा सके।

वेदांता लिमिटेड के मध्य संपादित किया गया

इस पार्टनरशिप से अत्याधुनिक तकनीकों के विकास की राह खुलेगी जिससे माइनिंग और ऑयल-गैस सेक्टर में अनूठे उपयोग के मामले सामने आएंगे। नैसकॉम सीओई सक्रिय रूप से एक इनोवेशन इको सिस्टम को सपोर्ट करने की दिशा में काम कर रहा है जिसमें स्टार्ट-अप्स, उद्यम और शिक्षाविद शामिल हैं। इन प्रयासों से डिजिटलीकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ज़रूरी दृष्टिकोण का निर्माण होगा जो उद्योग और उनके उपभोक्ताओं की मदद करेगा। इस एमओयू को मिटी – नैसकॉम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (आईओटी एंड एआई) के सीईओ संजीव मल्होत्रा और अमितेश सिन्हा – हेड, कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल व वेदांता स्पार्क, वेदांता लिमिटेड के मध्य संपादित किया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img