कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने दिया इस्तीफा, बोले- मेरे अध्यक्ष रहने से अटक सकती है भर्ती परीक्षाएं

चौक टीम ,जयपुर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर उनके स्थान पर नए व्यक्ति को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हरिप्रसाद शर्मा फुलेरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।


इस्तीफा नहीं दूंगा तो अटक सकती है 5 भर्ती


बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि मेरा कार्यकाल इसी साल 7 अक्टूबर के दिन पूरा हो जाएगा। फिलहाल बोर्ड द्वारा 8 भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित है। ऐसे में अगर मैं अपना कार्यकाल पूरा भी कर लेता हूं। तो उनमें से सिर्फ तीन भर्ती परीक्षाओं को ही पूरा कर आ पाऊंगा। जिसकी वजह से 5 दूसरी भर्ती परीक्षाएं अपने निर्धारित वक्त से अटक सकती है। लेकिन अगर मेरी जगह किसी और व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी। तो नया अध्यक्ष आठों भर्ती परीक्षाएं निर्धारित वक्त पर ही पूरी करा पाएगा। इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। ताकि राजस्थान के लाखों भर्ती जो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

8 गुना तेजी से हुआ काम


हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष रहते हुए मैंने पहले के मुकाबले 8 गुना तेजी से काम किया। अपने छोटे से कार्यकाल में मैंने लगभग 100 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाई है। जिनमें से अधिकतर के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थियों को नियुक्तियां भी मिल चुकी है। जबकि कुछ भर्तियां प्रक्रियाधीन है। जो जल्द ही पूरी कर दी जाएगी। इनमें से किसी भर्ती परीक्षा पर भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसा कोई आरोप नहीं लगा यह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के प्रत्येक कर्मचारी के लिए गर्व की बात है। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हुई सभी भर्ती परीक्षा मैंने अपने कार्यकाल में ही बोर्ड को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के साथ टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया। नई वेबसाइट बनाने के साथ ही हमने सभी सवालों और जवाबों को लेकर एक्सपर्ट पैनल भी बनाया। ताकि कोई भी भर्ती प्रक्रिया कोर्ट मिला अटके और अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिले मुझे उम्मीद है। कि भविष्य में भी बोर्ड इसी तेजी और पारदर्शिता के साथ काम करेगा।

फुलेरा से चुनाव लड़ने की तैयारी


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के इस्तीफे की पेशकश के साथ ही उनके चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाएं भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि हरिप्रसाद जयपुर जिले की फुलेरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि इसको लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया। तो उन्होंने कहा फिलहाल इस तरह की कोई प्लानिंग नहीं की है। क्योंकि मैं फिलहाल संवैधानिक पद पर काम कर रहा हूं। लेकिन अगर मैं इस पद पर नहीं रहूंगा। तो मैं भी भारत के आम नागरिक की तरह चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हूं। ऐसे में भविष्य में ही डिसाइड करूंगा, चुनाव लड़ूंगा या फिर नहीं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img