प्रभास का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट हुआ हैक,दो वीडियो भी शेयर किए गए, अब रिस्टोर कर लिया गया है अकाउंट

चौक टीम, जयपुर प्रभास का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। प्रभास ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये जानकारी दी। अब उनके अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है और उनकी टीम इस पर काम कर रही है।प्रभास के फेसबुक अकाउंट पर करीब 2.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

प्रभास के हैक हुए अकाउंट से शेयर किए गए दो वीडियो
प्रभास ने अपने अकाउंट हैक होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- हेलो एवरीवन! मेरा फेसबुक अकाउंट पेज हैक कर लिया गया है। मेरी टीम इसपर काम कर रही है। प्रभास के फेसबुक अकाउंट से गुरुवार रात को दो वीडियो शेयर किए गए थे। इनमें से एक वीडियो के कैप्शन में लिखा था- अनलकी ह्युमंस। वहीं दूसरे वीडियो के कैप्शन में लिखा था- बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड!

आदिपुरुष को लेकर ट्रोल हुए प्रभास
सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियोज पर प्रभास को ट्रोल भी किया। वीडियो पर एक यूजर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के लिए प्रभास को ट्रोल करते हुए लिखा- अनलकी तो वो लोग हैं जिन्होंने आदिपुरुष देखी थी। अकाउंट रिस्टोर करने पर ये कमेंट्स भी डिलीट हो गए हैं।

प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जल्द ही प्रभास डायरेक्टर नाग आश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा प्रभास फिल्म सालार में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील हैं। फिल्म 28 सितंबर को भारत में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारण और जगपति बाबू भी नजर आएंगे।

आकृति पंवार की रिपोर्ट

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img