PM मोदी ने लॉन्च किया सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन

शहडोल के लालपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया। मिशन को लेकर गाइडलाइन का भी विमोचन किया। पीएम मोदी ने एक क्लिक कर साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड का वितरित किया। साथ ही एमपी में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अदिति यादव नाम की छोटी सी बच्ची समेत अन्य हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किए। इससे पहले प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही मोदी-मोदी के नारे लगे। पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को आदिवासी आस्था का प्रतीक माला और साफा के साथ ही आदिवासी पेंटिंग भेंट की गई।

रानी दुर्गावती की प्रेरणा से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत

नरेंद्र मोदी ने जय जोहार कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। आज मुझे रानी दुर्गावती जी की इस धरती पर आप सभी के बीच आने का मौका मिला। मैं रानी दुर्गावती के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूं। उनकी प्रेरणा से सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत हो रही है। आज ही मध्यप्रदेश में एक करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का। सिकल सेल एनीमिया की बीमारी बहुत कष्टकारी होती है। लंबे समय तक दर्द सहने से शरीर के अंदरूनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। ये बीमारी आनुवांशिक है।पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के थे। आदिवासी समाज के प्रति बेरूखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था। लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। ये संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा है।

जनजातीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी गंभीर बीमारियों को खत्म करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। इन्हीं प्रयासों से टीबी के मामले में कमी आई है। 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने पर काम हो रहा है। हमारी सरकार की कोशिश है कि लोगों को बीमारी कम हो और बीमारी पर होने वाला खर्च भी कम हो। इसलिए आयुष्यमान योजना लेकर आए हैं। ये कार्ड 5 लाख रुपए तक के एटीएम के रूप में काम करेगा। ये मोदी की गारंटी है। इस योजना के तहत अब तक 5 करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। पीएम मोदी लालपुर के इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां आदिवासी समुदाय के साथ संवाद करेंगे। उनके साथ भोजन भी करेंगे।

कांग्रेस ने 2 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए: शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती का 500वां जन्मदिवस है। जबलपुर में उनका एक विशाल स्मारक बनाया जाएगा। इस दौरान सालभर तक कई कार्यक्रम होंगे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सवा साल की सरकार ने आयुष्यमान कार्ड नहीं बनाए। पीएम मोदी गरीब लोगों का इलाज करना चाहते थे। लेकिन कांग्रेस की सरकार इसमें बाधा बनी। सवा साल कांग्रेस की सरकार रही। उन्होंने जल जीवन मिशन भी एमपी में लागू नहीं किया। इतना ही नहीं कांग्रेस और कमलनाथ ने 2 लाख से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास वापस कर दिए। बीजेपी की सरकार आने के बाद गरीबों के लिए 38 लाख मकान बने। करोड़ों लोगों को आयुष्मान कार्ड बांटे जा रहे हैं। कांग्रेस ने बैगा, भारिया जनजाति की महिलाओं को दिए जाने वाले एक हजार रुपए भी छीन लिए। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनों को हर महीने एक हजार रुपए देना शुरू किए। पहले की सरकार विकास के लिए आया पैसा बीच में ही गायब कर देती थी। कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। विकास के जिसने भी काम हुए है बीजेपी की सरकार ने किए है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि 22 जून को रानी दुर्गावती गौरव यात्रा 5 स्थानों पर शुरू की गई थी। शहडोल में इसका समापन होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर बहुत बड़ा अभियान लॉन्च कर रहे हैं।

आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे पीएम मोदी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आयुष्मान योजना का देश के करीब 60 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत अब आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन करेंगे।आयुष्मान कार्ड बनाएंगे। लोगों को जागरूक करेंगे। मप्र के 25 हजार गांवों से आज इस योजना को शुरू कर रहे हैं। अब तक 5 करोड़ लाभार्थियों ने आयुष्यमान योजना का लाभ उठाया है। 45 हजार मरीज रोज देश में इसका लाभ ले रहे हैं।आदिवासियों के साथ भोजन करेंगे पीएम मोदी पकरिया गांव के जल्दी टोला में PM मोदी के भोज की तैयारी है। मेन्यू में 17 प्रकार के पकवान शामिल हैं। इनमें रोजलेट्टा (अमरू) का शरबत, बेल का शरबत और आम का पना शामिल किया गया है। थाली में कोदो भात, कुटकी खीर, ज्वार और मक्के की रोटी, इंद्रहर की कढ़ी, कमल ककड़ी की सब्जी, हल्दी का अचार और महुआ के व्यंजन, खीर या लड्डू भी शामिल किए गए हैं। वे जनजातीय समुदाय के 26 लोगों के साथ भोजन करेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img