Miss World 2023: कश्‍मीर की वादियों में सजेगा ताज, 3 दशक बाद भारत लौटेगा Miss World Pageant

दुनिया की अगली सबसे खूबसूरत महिला कौन होगी और किसके सिर मिस वर्ल्‍ड 2023 (Miss World 2023) का ताज सजेगा, इसका फैसला इस बार हिंदुस्‍तान की खूबसूरत वादियों वाले कश्‍मीर (Kashmir) में होगा. इस तरह से दुनियाभर में चर्चित Miss World Pageant करीब 3 दशक बाद भारत लौट रही है

71वें संस्करण की मेजबानी कश्मीर करेगा

मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया एरिक मोरेली ने सोमवार को इसकी घोषणा की. हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया एरिक मोरेली ने सोमवार को घोषणा की कि दिसंबर में मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण की मेजबानी कश्मीर करेगा. उन्‍होंने आगे कहा कि “अगर सच कहूं तो मैं काफी खुश हूं. ऐसी सुंदरता को देखना हम काफी उत्‍सुक हैं, मोरेली, जो कश्मीर दौरे पर हैं ने मीडिया से यह बात कही.

130 देशों को घाटी में लाने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते

दरअसल, 71वीं मिस वर्ल्ड 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को भारत के कश्मीर में आयोजित की गई. उन्‍होंने कहा क‍ि 130 देशों को घाटी में लाने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, “यहां की वादियों में बहुत सुंदरता है और हर कोई बहुत दयालु और मददगार है. मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देती हूं.” मोरेली ने यह भी कहा कि मिस वर्ल्ड क्रू के नवंबर में कश्मीर पहुंचने की संभावना है, जबकि कार्यक्रम 8 दिसंबर को आयोजित होने वाला है. मोरेली ने कहा, “हम नवंबर में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हैं. यह शो 8 दिसंबर को है. धन्यवाद, कश्मीर. आप अद्भुत लोग हैं. हम वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.”

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img