इंटरनेशनल रेफरी बोले-बृजभूषण महिला रेसलर्स को छू रहे थे:वो असहज थीं, धक्का देकर चली गईं; उनके साथ कुछ गलत जरूर हुआ

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग पहलवान ने भले ही यौन शोषण के आरोप वापस ले लिए हों, लेकिन इंटरनेशनल रेफरी के बयान से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में कहा कि बृजभूषण और महिला पहलवान अगल-बगल खड़े थे। वह कुछ असहज नजर आ रही थी जगबीर ने पुलिस को बताया- उसने बृजभूषण को धक्का भी दिया। फिर कुछ बोलकर वहां से चली गई। बृजभूषण पहलवानों को हाथ से छू रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल

ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ। बृजभूषण के खिलाफ 6 बालिग महिला पहलवानों ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक कोच के बयान दर्ज किए हैं। बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने बम बम महाराज नौहटिया की शिकायत पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दायर की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी। दिल्ली पुलिस को दिए बयान में 2010 की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने भी पहलवानों के दावों की पुष्टि की। अनीता ने कहा- महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन गले लगाया। वो पहलवान मेरे आगे रो पड़ी थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img