भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 2024 लोकसभा चुनाव से पहले संगठन और सरकार में फेरबदल को अंतिम रूप देने में जुट गया है। भाजपा मुख्यालय में सोमवार देर रात और मंगलवार को दिन भर बैठक चली। माना जा रहा है कि कई नए चेहरों को संगठन और सरकार में जगह मिल सकती है। सोमवार शाम से रात 12.30 बजे तक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने फेरबदल को लेकर बैठक की। बैठक मंगलवार को भी चली। सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष बदले जा सकते हैं। यहां नए चेहरों को जगह मिल सकती है।
TDP के भाजपा खेमे में आने की खूब चर्चा
इसके अलावा नड्डा की टीम में भी कुछ नए लोगों को शामिल करने की चर्चा है। इसके तहत नड्डा की टीम में तीन नए महासचिव को शामिल किया जा सकता है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कुछ लोगों को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने और संगठन में फिर से उत्साह भरने के लिए एक-दो नेताओं को लाइम लाइट में लाए जाने की योजना पर भी विचार हो रहा है।बिहार समेत 6 राज्यों में NDA का कुनबा बढ़ाने की तैयारी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पंजाब, तमिलनाडु और केरल में अन्य दलों से गठबंधन पर भी पार्टी इस बैठक के बाद फैसला लेगी। माना जा रहा है कि इन राज्यों से NDA का कुनबा बढ़ाने का विचार पार्टी कर रही है।
हाल ही में आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और तेलगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह से मुलाकात की थी। नायडू और शाह की मुलाकात 5 साल बाद हुई थी। इस मीटिंग के बाद TDP के भाजपा खेमे में आने की खूब चर्चा रही। आंध्र प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनाव के आसपास ही विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां YSRCP के जगनमोहन रेड्डी CM हैं।