जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के तीन शहरों में 5जी की शुरूआज आज जयपुर से कर दी। सीएम गहलोत ने रिलायंस जीयो की 5जी सर्विस का टैक्नो हब में बटन दबाकर शुभारंभ किया। अब उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा। आज से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकेगा। कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा कि आप को चाहिए कि एक टारगेट बनाकर हर गांव में 5जी सर्विस पहुंचाई जाए। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आज इंटरनेट अफीम हो गया है। पांच लोग जब साथ बैठते हैं तो वह खुद से बात नहीं करते और मोबाइल में खोए रहते हैं। राजस्थान में आज सबसे ज्यादा डेटा यूज हो रहा है। इसके अपने मायने हैं।
दिसंबर 23 तक पूरे देश में 5जी सर्विस
5जी सर्विस के लॉन्चिंग कार्यक्रम में रिलायंस जीयो के राजस्थान हेड उमेश भंडारी ने कहा कि भारत में हर जगह दिसंबर 23 तक 5जी सर्विस शुरू की जाएगी। इसके बाद फरवरी में बीकानेर और अजमेर में भी यूजर्स को 5जी सर्विस का फायदा मिल सकेगा। इसके साथ ही इस महीने के आखिरी तक कोटा में भी 5जी सर्विस शुरू की जाएगी। जियो राजस्थान में 18 हजार टावर लगा चुका है।
5 सेकंड में डाउनलोड होगी 4 जीबी तक की मूवी
राजस्थान हेड भंडारी ने कहा कि 5जी से फास्ट स्पीड इंटरनेट मिलेगा। यूजर्स 4जीबी डेटा तक की मूवी महज 5 सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे। इन शहरों में आज से मोबाइल यूजर्स को 1000 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। हालांकि कंपनी इससे पहले नाथद्वारा से इसकी शुरूआत कर चुकी है। सीएम गहलोत ने कहा कि जियो ने टेलिकोम सेक्टर में क्रांति ला दी है। हमने ही सबसे पहले जियो को फाइबर ऑप्टिक लाइन बिछाने की अनुमति दी थी। लोग राजीव गांधी के समय बोलते थे कि इंटरनेट ओर कंप्यूटर क्रांति से लोग बेरोजगार हो जाएंगे। लेकिन आज कितना इसका फायदा मिल रहा है इसको सब जान रहे हैं।