खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले रेसलर बजरंग और साक्षी

रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने पहुंचे। दोनों ने अनुराग ठाकुर के सामने 5 मांगें रखीं। बजरंग और साक्षी ने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार है। हमने उन्हें दोबारा बुलाया है। इससे पहले 24 जनवरी को खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बातचीत हुई थी और पहलवानों ने आंदोलन खत्म कर दिया था।

रेसलर्स की 5 मांगें

हाल ही में 4 जून को रेसलर्स ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इसके बाद बजरंग, साक्षी मलिका और विनेश फोगाट ने रेलवे में अपनी ड्यूटी जॉइन कर ली थी। इससे खाप और किसान नेता नाराज थे। रेसलर्स की 5 मांगें थी। WFI का अध्यक्ष महिला हो, बृजभूषण या उनकी फैमिली का कोई मेंबर WFI का हिस्सा न रहे,. WFI के चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं, रेसलर्स पर दिल्ली में दंगा फैलाने की FIR रद्द हो,बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img