पंजाब के साथ लगती भारत-पाकिस्तान सरहद पर होने वाली हेरोइन तस्करी को एक बार फिर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने रोका है। अमृतसर में जवानों को तकरीबन 35 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली है। जिसे पाकिस्तानी तस्करों की तरफ से भेजा गया था। BSF के मुताबिक 2-3 जून की मध्य रात्रि को जवान सरहद पर गश्त कर रहे थे। तभी गांव राय के करीब उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी।
सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए
जवानों ड्रोन की मूवमेंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी दौरान ड्रोन द्वारा कुछ फेंके जाने का एहसास हुआ। जवानों ने सीनियर को इसकी जानकारी दी और एरिया को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दी। तभी उन्हें खेतों में एक बड़ा पीले रंग का पैकेट मिला। जवानों ने पैकेट को खोला तो उसमें से 5 पैकेट मिले, जिसमें हेरोइन थी । इसका वजन 5.5 किलो था। जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 38 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।